गायत्री परिवार के वृक्षगंगा अभियान ने गति पकड़ी

बैतूल बाजार- गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के पंच महाभियानो में हरीतिमा संवर्धन के निमित्त चलाये जा रहे वृक्ष गंगा अभियान ने बैतूल जिले में गति पकड़ ली है। गायत्री परिवार के जिला पर्यावरण प्रभारी अमोल पानकर के नेतृत्व में जिले के सभी विकासखण्डों में पर्यावरण प्रभारी अपने दल के साथ सक्रिय हो गए है। अमोल पानकर ने बताया कि इस वर्ष किसानों को प्रोत्साहित करके उनके खेतो की मेढ़ पर और खेत मे फलदार पौधों का रोपण भी किया जा रहा है। इसी श्रंखला में कमल सन्तोष पिंजारे बैतूल बाजार के खेत पर 50 आम के पौधे, सुरगांव के किसान बलवंत दौड़के और विजय बन्नाईत तथा भरकवाड़ी के किसान छन्नू गोरिया के खेत पर 50 आम के पौधे  व विटठल चरपे के खेत पर 20 पौधे, ब्रजेन्द्र रड़वे के खेत पर 30 पौधे पर्यावरण समिति के माध्यम से लगाकर किसानों को सुरक्षा करने का संकल्प दिलाया। गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने पर्यावरण प्रभारी अमोल पानकर और उनकी पर्यावरण टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके कठिन परिश्रम से बैतुल जिला पूरे उपजोन में पर्यावरण के अभियान में प्रथम स्थान पर है। 
पर्यावरण टीम ने बारिश भर पौधरोपण करने और बारिश के बाद पौध संरक्षण के साथ जल संरक्षण का संकल्प लिया है। 
वृक्षगंगा अभियान में नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवार, अनूप वर्मा, विक्रम इथापे, डॉ भूपेंद्र राठौर , आशीष कोकने, प्रदीप लोनारे, पंकज लोनारे, विटठल चरपे, पंडित विनायक धोटे, सोनू साहू, मनोज पाटिल, खन्ना राठौर, विनोद बागड़े, देवेंद्र माकोड़े आदि ने शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया।