गैस पीड़ितों पर मंडरा रहा संक्रमण खतरा

इधर, भोपाल के 5 लाख 75 हजार गैस पीड़ितों को कोरोनावायरस से संक्रमण का सबसे अधिक खतरा है। इंडियन कॉउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने अपनी रिपोर्ट में इसकी आशंका जताई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण उन लोगों को ज्यादा होने के आसार हैं, जिन्हें कमजोर श्वसन तंत्र या फेफड़ों से जुड़ी समस्या रही हो। भोपाल गैस पीड़ितों में ज्यादातर को ऐसी ही समस्या है। इसका बड़ा सबूत करोना से शहर में हुई मौत का हिसाब भी है। भोपाल में कोरोना संक्रमण से अब तक छह लोगों की मौत हुई है। इनमें से पांच गैस पीड़ित थे। उनकी मेडिकल हिस्ट्री में कमजोर श्वसन तंत्र और फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं थीं